By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2019
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के किसी भी ‘‘दुस्साहस’’ का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें: क्या सुधरना नहीं चाहता है पाक ? अब रोक दी पोस्टल मेल सेवा
इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खान ने कहा कि मैंने सेना प्रमुख जनरल बाजवा से कहा है कि वह अपने सैनिकों को ऐसे किसी भी दुस्साहस (एलओसी के पास) के जवाब के लिए पूरी तरह से तैयार रखें। खान ने कहा कि उनकी सरकार का सेना के साथ भरोसेमंद रिश्ता है।