थाइलैंड के श्रद्धालुओं को बुद्ध के पवित्र अवशेषों का सम्मान करते हुए देख बहुत प्रभावित हुआ: Jaishankar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2024

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि यह बेहद हृदयस्पर्शी है कि दस लाख थाई श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। इन पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के तहत थाईलैंड के बैंकॉक में 22 फरवरी से तीन मार्च तक प्रदर्शित किया गया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में उस विशेष मंडप की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिसमें 26-दिवसीय प्रदर्शनी के पहले चरण के तहत बैंकॉक में पवित्र अवशेष प्रदर्शित किए गए हैं।

दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा पवित्र इन अवशेषों को राजकीय अतिथि के दर्जे के अनुरूप भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से ले जाया गया। जयशंकर ने पोस्ट किया, ‘‘थाइलैंड के लाखों श्रद्धालुओं को भारत से आए पवित्र अवशेषों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। हमारी साझा विरासत और संस्कृति एक ऐसा सेतु है जो एक विशेष संबंध स्थापित करता है। इस संबंध में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अन्य को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।’’

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पहले कहा था कि यह पहली बार है कि जब भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों के पवित्र अवशेषों को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। बैंकॉक में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आसमान से ली गई कुछ तस्वीरें साझा की है जिनमें जनसैलाब दिख रहा है।

प्रमुख खबरें

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार

West Bengal में 10 साल की बच्ची बनी हैवानियत का शिकार, High Court ने दिया फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश

Jantar Mantar पर नहीं मिली आंदोलन करने की अनुमति, Ladakh Bhawan में अनशन पर बैठे Sonam Wangchuk