प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हो कर भेज रहे है पोस्टकार्ड --कटवाल

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 07, 2021

शिमला   भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेवा ही संगठन कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजीव कटवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता, कार्यकर्ता एवं नेताओं द्वारा पोस्टकार्ड भेजे जा रहे है। 

 

 

आज प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर से भी सैंकड़ो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे गए। महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कार्यालय सचिव प्यार सिंह, सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा और अनेकों कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड भेजें। 

कटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से देश मे पिछले 20 वर्षों से कार्य किया है जिसमें वह 13 साल से मुख्यमंत्री गुजरात व 7 वर्षों से प्रधानमंत्री के रूप में काम किया है। 

 

 

इसे भी पढ़ें: ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर एवं रतन सिंह पाल ने दिया चेयरमैन पद से इस्तीफा - राजपाल ने इस्तीफे को किया स्वीकार

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रधान सेवक के रूप में काम किया है और पूरे देश की सेवा की है। आज उनकी जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को बहुत बड़ा लाभ हो रहा है, इन नीतियों से प्रभावित जनता स्वयं प्रधानमंत्री को बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड भेज रहे है।

 

 

इसे भी पढ़ें: फौजी हमेशा फौजी रहता है, यहां के लोगों की जरूरतें जानता हूं : खुशाल ठाकुर पहले कारगिल जीता, अब मंडी जीतने आए हैं ब्रिगेडियर : जयराम ठाकुर

 

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी हर मंडल से 1000 पोस्टकार्ड भेजें जा रहे है पर कुछ मंडल एसे भी है जिन्होंने 5000 पोस्टकार्ड भेजें है।  उन्होंने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा की और वैक्सीनशन ड्राइव भी चलाई गई जिससे देश की जनता को बड़ा लाभ हुआ।

प्रमुख खबरें

अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी: सुक्खू

दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात

बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम रोक के श्वेत और स्याह पक्ष को ऐसे समझिए