जम्मू। जम्मू कश्मीर में गठबंधन सहयोगियों भाजपा और पीडीपी में बढ़ते तनाव के बीच दोनों दलों ने आज यहां बंद कमरे में बैठक की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कुछ दिन बाद राज्य का दौरा होने वाला है। राज्य में बिगड़ती स्थिति पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना और पीडीपी के मंत्री हसीब द्राबू के बीच भाजपा मुख्यालय में 90 मिनट तक बैठक चली।
खन्ना ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जम्मू कश्मीर में स्थिति की समीक्षा के लिए चर्चा की।’’ भाजपा के मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा के इस हालिया बयान से दोनों दलों के बीच तनाव बढ़ रहा है कि ‘‘देशद्रोहियों और पत्थरबाजों से गोली से निपटा जाना चाहिए।’’ इस टिप्पणी से नाराज पीडीपी ने कहा कि घाटी को अशांति में रखने के लिए ‘‘साजिश’’ हो रही है। पीडीपी नेता पीरजादा मंसूर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह की घृणित टिप्पणियां राज्य में कुछ नेताओं की न सिर्फ घृणित मानसिकता को दिखाती हैं, बल्कि कश्मीर में ताजा संकट पैदा करने के लिए कुछ तत्वों की बड़ी साजिश का भी खुलासा करती हैं जिससे कि कश्मीरियों को लगातार शैक्षिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन की तरफ ढकेला जा सके।’’
पिछले कई दिन से कश्मीर में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष हो रहा है। छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के चलते कश्मीर में आज चौथे दिन भी कॉलेजों में कक्षाएं ठप हैं। भाजपा मुख्यालय में बैठक में बाद में पुलिस महानिदेशक एसपी वैद भी शामिल हुए। खन्ना ने कहा, ‘‘हम 29 अप्रैल से हो रहे अमित शाह के दौरे के इंतजामों पर चर्चा करने के लिए यहां हैं।’’