दिल्ली में NITI Aayog की अहम बैठक, नीतीश-KCR नहीं हुए शामिल, एजेंडे में हैं ये मुद्दे

By अभिनय आकाश | Aug 07, 2022

राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 7वीं संचालन परिषद की बैठक जा रही है। बैठक में तेलंगाना के सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, विधायक, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, पदेन सदस्य, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य और केंद्रीय मंत्री विशेष आमंत्रितों के रूप में भाग ले रहे हैं।  यह बैठक जुलाई 2019 के बाद से गवर्निंग काउंसिल की पहली व्यक्तिगत बैठक है। नीति आयोग की बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन और दालों और कृषि-समुदायों में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन शामिल है।

इसे भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ को ओम बिरला ने दी बधाई, कहा- किसान-पुत्र की उपराष्ट्रपति पद तक की यात्रा प्रेरणादायी

एक स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से केंद्र और राज्यों और संघ के बीच सहयोग और सहयोग के एक नए युग की दिशा में तालमेल का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। जैसा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में राज्यों के लिए यह समय की आवश्यकता है कि वे चुस्त, लचीला और आत्मनिर्भर हों और सहकारी संघवाद क्षेत्रों की भावना से 'आत्मनिर्भर भारत' की ओर बढ़ें। 

इसे भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ को ओम बिरला ने दी बधाई, कहा- किसान-पुत्र की उपराष्ट्रपति पद तक की यात्रा प्रेरणादायी

बैठक विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में और अगले साल जी-20 प्रेसीडेंसी और शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले भारत के प्रकाश में अमृत काल में प्रवेश करता है। बैठक में संघीय प्रणाली के लिए भारत के लिए राष्ट्रपति पद के महत्व और जी -20 मंच पर अपनी प्रगति को उजागर करने में राज्यों की भूमिका पर भी जोर दिया जाएगा।  

प्रमुख खबरें

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला