औरंगाबाद। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसानों के कर्ज माफी के अपने फैसले को अविलंब लागू करे ताकि किसान खरीफ के मौसम से पहले नए कर्ज के लिए आवदेन दे सकें। राज्य के विभिन्न हिस्सों में किसानों के तेज विरोध प्रदर्शन के बाद देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कुछ शर्तों के साथ किसानों की कर्ज माफी को आज सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पंवार ने कहा कि सरकार को कर्ज देने में योग्यता का कोई पैमाना नहीं रखना चाहिए और सभी किसानों को नया कर्ज दिया जाना चाहिए।