By निधि अविनाश | Apr 09, 2020
नई दिल्ली। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से दुनियाभर में लॉकडाउन जारी हो गया है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन जारी करने का आदेश दे दिया था। एक जगह इस लॉकडाउन से राहत मिली तो दुसरी जगह कारोबारियों से लेकर लोगों को आर्थिक तंगी का भी काफी सामाना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि सरकार के इतने बड़े फैसले से 14 लाख करदाताओं को राहत मिलेगी। जारी किए गए पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड से आम जनता और कारोबारियों को फिलहाल थोड़े समय के लिए काफी फायदा होगा। बता दे कि कोरोना का कहर भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए सरकार को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा। छोटे उद्योगों से लेकर 1 लाख कारोबारियों को सरकार के इतने बड़े फैसले से काफी फायदा पहुंचेगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह रिफंड करीब 18,000 करोड़ रुपये करदाताओं को वापस जल्द दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: पूंजी जुटाने की योजना से इतने प्रतिशत चढ़ा IDBI बैंक का शेयर
बता दे कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 5000 से अधिक मामले सामने आ गए है वहीं 166 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।
इसे भी देखें- खुद का बिज़नेस चालू करें, सरकार देगी सब्सिडी होगा लाखों का फायदा