सिंधिया के मंत्री बनने पर भावुक हुईं इमरती देवी, महाराज ने भी लगाया गले
By अंकित सिंह | Jul 09, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार बुधवार को हुआ। बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार में कई चेहरों को मौका दिया गया। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम है जिन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है। मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद सिंधिया को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। इन सबके बीच उनसे मिलने पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी। इमरती देवी उड्डयन मंत्रालय स्थित सिंधिया के दफ्तर पहुंचीं और वहां उनसे मुलाकात की। सिंधिया से मिलने के बाद इमरती देवी भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू देखने को मिला। यह मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली। इमरती देवी को भावुक देख सिंधिया के आंखों में भी आंसू आ गए। बताया जा रहा है कि सिंधिया अब कुछ दिनों के भीतर ग्वालियर भी पहुंच सकते हैं। सिंधिया से मुलाकात के दौरान इमरती देवी ने उन्हें मंत्री बनने की बधाई दी। सिंधिया ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद इमरती देवी की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिला। सिंधिया भी भावुक हो गए और इमरती देवी को गले लगा लिया। आपको बता दें कि सिंधिया के साथ जिन 22 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ा था उनमें इमरती देवी भी शामिल थीं। सिंधिया के लिए इमरती देवी हमेशा मुखर रही हैं।