एलोपैथी पर बयान देकर बाबा रामदेव चौतरफा घिर चुके हैं। आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आईएमए का आरोप है कि लोगों को गुमराह करने की कोशिश बाबा रामदेव की तरफ से की जा रही है। आईएमए की तरफ से ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है।
किसी का बाप भी नहीं कर सकता गिरफ्तार
बाबा रामदेव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने बाबा रामदेव के इस बयान को लेकर निशाना साधते हुए ट्विट किया कि बाबा रामदेव को किसी का बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता है क्योंकि भाई औऱ बाप तो विपक्ष को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं।
रामदेव पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए
डियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में आईएमए की तरफ से कहा गया है कि पतंजलि के मालिक रामदेव के टीकाकरण पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए। एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। उन पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या कहा था बाबा रामदेव ने
बाबा रामदेव ने वायरल वीडियो में कहा था कि गजब का तमाशा है। एलोपैथी एक ऐसी स्टूपिड और दिवालिया साइंस है कि पहले क्लोरोक्वीन फेल हुई। फिर रेमडेसिविर फेल हो गई। फिर एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड फेल हुए। प्लाजमा थेरेपी के ऊपर भी बैन लग गया। बुखार के लिए भी जो दे रहे हैं फेवीफ्लू वो भी फेल है। ये तमाशा हो क्या रहा है। बुखार की कोई भी दवाई कोरोना पर काम नहीं कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
योग गुरू बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर बयान दिया था। विडियो वायरल होने के बाद डॉक्टरों के संगठन आईएमए ने रामदेव से माफी मांगने को कहा था, साथ ही महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की थी। अब इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपनी बात रखी है। उन्होंने 23 मई को इस मामले में बाबा रामदेव को लेटर लिखा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा।
बाबा रामदेव ने बयान लिया वापस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं। उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘माननीय हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं।