Bijbehara-Srigufwara सीट पर नाना और मां की विरासत को संभाल पाएंगी इल्तिजा मुफ्ती? जानें रूझानों में क्या है हाल

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2024

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा-श्रीगुफवारा निर्वाचन क्षेत्र में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की इल्तिजा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के बशीर अहमद शाह (वीरी) के बीच मुकाबला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इल्तिजा अपने परिवार के प्रभाव का लाभ उठा सकती हैं या शाह का अनुभव प्रबल होगा। 2014 के विधानसभा चुनावों में, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) के अब्दुल रहमान भट ने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बशीर अहमद शाह को 2,868 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती। 

इसे भी पढ़ें: बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर उमर अब्दुल्ला आगे, कहा- जनादेश बीजेपी के खिलाफ

पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती पिछड़ीं

इस बीच, पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजिया महबूबा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं। श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र में तीसरी पीढ़ी की राजनेता और पहली बार उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती (पीडीपी) का मुकाबला एनसी के बशीर अहमद शाह (वीरी) से है, जिन्होंने पिछले दो चुनावों में लगातार उपविजेता का स्थान हासिल किया है। 2014 और 2008। दूसरी ओर, बीजेपी ने अपने जम्मू-कश्मीर उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ को मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में रिजल्ट आने से पहले हो गया खेला, इंजीनियर रशीद की मांग ने बढ़ाई पार्टियों की टेंशन

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। करीब 10 साल बाद हुए चुनाव में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे हावी रहे हैं और अब नतीजों की बारी है। चुनाव में उमर अब्दुल्ला, इल्तिजा मुफ्ती और रविंद्र रैना समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है। 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा