ठाणे में आचार संहिता लागू होने के बाद से 13.26 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 15 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच ठाणे जिले में अधिकारियों ने 13.26 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की है, जिसमें शराब, मादक पदार्थ और मुफ्त में दिया गया सामान शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार ठाणे के जिलाधिकारी अशोक शिंगारे ने बुधवार को विशेष पर्यवेक्षक (व्यय) बी आर बालाकृष्णन के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जब्ती के संबंध में कुल 209 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

शिंगारे ने ठाणे जिले में आगामी चुनावों से जुड़े प्रमुख आंकड़ों पर एक विवरण साझा किया, जिसमें 18 विधानसभा क्षेत्रों में 72,29,339 मतदाता हैं। इनमें से 22,82,882 महिलाएं हैं और 1,415 थर्ड जेंडर श्रेणी से हैं। .

जिले में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 1,72,981 मतदाता, 38,149 दिव्यांग मतदाता जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 56,976 मतदाता हैं। शिंगारे ने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया के लिए कुल 30,868 कर्मचारी तैनात किये जायेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Exclusive: Netanyahu ने Israel की War Strategy में जो बदलाव किये हैं उससे क्या बड़ा असर पड़ने वाला है?

नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा, CM Yogi बोले- अपराधियों का संरक्षण सपा का असली चेहरा

इंटरनेट के यूजर्स के लिए बेस्ट हैं ये 5 टिप्स, क्या आप ने कभी इस्तेमाल किया

Positions For Winter Intimacy । सर्दियों की ठंडी और अंधेरी रातों में मोमबत्ती जलाएं और पार्टनर के साथ जादुई पलों का आनंद लें