By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020
चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- मद्रास के इतिहास में पहली बार डिजिटल माध्यम से रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया और 2,300 से अधिक डिग्रियां दी गईं। ‘मिक्स्ड रियलिटी’ तकनीक का प्रयोग, 57वें दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण था। नोबेल पुरस्कार विजेता और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक भौतिकी के प्रोफेसर डेविड जे ग्रॉस इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए अब उस ज्ञान का प्रयोग करने की शुरुआत है जो उन्होंने अध्ययन के दौरान ग्रहण किया है। आईआईटी मद्रास के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की।