Assam में होटल के कमरे में मृत मिली IIT-Guwahati की छात्रा, जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2024

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-गुवाहाटी की चौथे वर्ष की एक छात्रा यहां एक होटल में मृत मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक छात्रा और उसके तीन अन्य सहपाठी नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर की शाम को संस्थान से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुवाहाटी आए थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से एक होटल में दो कमरे बुक किए थे। आधी रात के बाद वे चेक-इन के लिए होटल पहुंचे। होटल के कर्मचारियों के मुताबिक वे नशे में थे। हम इसकी जांच कर रहे हैं। ’’

अगली सुबह, छात्रा शौचालय में बेहोश मिली। उसे गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपनी जांच शुरू कर दी है और उसके सभी दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं। इस सिलसिले में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। ’’

मृतक छात्रा की पहचान तेलंगाना की ऐश्वर्या पुल्लुरी के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग में बी.टेक चौथे वर्ष की छात्रा थी। ऐश्वर्या के अलावा एक अन्य महिला और दो पुरुष छात्रों ने होटल में चेक-इन किया था। इस बीच, आईआईटी-गुवाहाटी ने एक बयान जारी कर छात्रा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रमुख खबरें

Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर, देखें पूरा शेड्यूल और वेन्यू

Ola CEO का कर्मचारियों को भेजा गया मेल वायरल, Work From Home की सुविधा का दुरुपयोग करने पर लगाई लताड़

Parliament Diary: भारी हंगामे के चलते आज भी नहीं चली संसद, राहुल गांधी की ओर से की गयी धक्कामुक्की में घायल हुए दो भाजपा सांसद ICU पहुँचे

संसद परिसर में सांसद का रक्त गिरना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं