पलाश उत्सव का समापन में बोले IIMC के DG, कलाबोध से ही बनेगा एक सुंदर समाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2022

नयी दिल्ली। कलाओं को समर्पित संस्था आर्ट अमीगोस द्वारा आयोजित चार दिवसीय बहुआयामी कला उत्सव ‘पलाश’ का समापन समारोह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्यअतिथि भारतीय जन  संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की त्रासदी से कलाकारों को उबारने के लिए ऐसे और प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम कला के प्रति सामान्य जनों की रूचि का विकास करते हैं और कलाबोध पैदा करते हैं। एक सुंदर समाज बनाने में कलाओं की बहुत खास भूमिका है।

 

इसे भी पढ़ें: IIMC के वार्षिक फेस्टिवल 'मीडिया महाकुंभ' के लोगो का विमोचन, 26 और 27 मई को होगा कार्यक्रम का आयोजन


इस अवसर पर प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना, पद्मश्री से अलंकृत रंजना गौहर, संस्कृतिकर्मी मालविका जोशी, कलाकेंद्र की निदेशक और आईपीएस अधिकारी प्रियंका मिश्र सहित बड़ी संख्या में कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित थे। 17 अप्रैल से शुरू हुए पलाश उत्सव में में सौ से अधिक कलाकारों ने अपने चित्र तथा विभिन्न हस्त कलाओं का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कलाकारों के लिए उपयोगी कार्यशालाएं तथा व्याख्यान आयोजित किए गए। देश के प्रख्यात कलाकारों ने बातिक, छापा कला, रेजिन कला जैसी कार्यशालाएं आयोजित की गई। 

 

इसे भी पढ़ें: IIMC में 'राजभाषा सम्मेलन' का आयोजन, नागेश्वर राव बोले- हिंदी को बनाएं जन-जन की भाषा


पलाश का शुभारंभ सांसद सोनल मानसिंह ,वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, विख्यात लेखिका मालती जोशी और विख्यात कलाकार अद्वैत गणनायक ने किया। आर्ट अमीगो के संस्थापक दुष्यंत जोशी और उनकी पूरी टीम के इस प्रयास की सभी कला रसिकों ने सराहना की जिससे कलाकारों को बहुत  सहायता हुई। इस उत्सव में कोलकाता, भोपाल , चेन्नई , लखनऊ , अहमदनगर , पुणे , अलीगढ़ , जम्मू , सहित देश के अन्य हिस्सों से कलाकारों ने भाग लिया। कार्यशालाओं को प्रसिद्ध कलाकारों शैली ज्योति , सागरिका बनर्जी , आनंदिता , ने संबोधित किया, जिसमें बरदा उकील आर्ट स्कूल सहित कई महत्वपूर्ण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा