‘एस दुर्गा’ के निर्देशक ने कहा: अपने संघर्ष को लेकर मैं शर्मिंदा हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2017

पणजी। फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने कहा कि वह इस बात को लेकर शर्मिंदा हैं कि उन्हें अपनी फिल्म ‘एस दुर्गा’ के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है। फिल्म को गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के भारतीय पैनोरमा खंड से हटा दिया गया था। 40 साल के निर्देशक ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले को अपने दिल पर ले लिया। उच्च न्यायालय ने मलयाली फिल्म को महोत्सव में दिखाने का आदेश दिया था।

सनल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जब मैं अदालत गया, मुझे लगा कि मैं पूरे तंत्र से लड़ रहा हूं। लेकिन यह अहं का मुद्दा बन गया.... मुझे लगता है कि मंत्रालय ने इसे व्यक्तिगत तौर पर ले लिया... मैं शर्मिंदा हूं कि मैं लड़ा।’’ ऑस्ट्रेलिया में एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में हिस्सा लेने के बाद कल रात यहां पहुंचे फिल्मकार ने कहा कि उन्होंने आईएफएफआई के निदेशक सुनीत टंडन से मिलने की कोशिश की ताकि यह चर्चा कर सकें कि फिल्म महोत्सव में कब दिखायी जाएगी।

लेकिन इसमें काफी समय लगा। सनल ने कहा कि उन्होंने महोत्सव के अधिकारियों को कल सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए लेकिन फिल्म आईएफएफआई में दिखाए जाने को लेकर वह निश्चित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए लेकिन फिल्म दिखाए जाने को लेकर मुझे कोई आश्वासन नहीं मिला।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी