मन अगर इटली का होगा तो कभी समझ नहीं आएगा, अमित शाह ने संसद में किया गांधी परिवार पर कटाक्ष

By अभिनय आकाश | Dec 20, 2023

गांधी परिवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कुछ लोग कहते थे कि हमें उन्हें समझना चाहिए। मैं उनसे कहता हूं कि अगर आप अपना दिल खुला रखें, और अगर आपका दिल भारतीय है, तो आप समझ जाएंगे। लेकिन अगर आपका दिमाग इटली का है, तो आप कभी नहीं समझ पाएंगे। अमित शाह लोकसभा में तीन नए आपराधिक कानून विधेयकों पर चर्चा के दौरान संसद में बोल रहे थे। अमित शाह ने कहा कि पहली बार, मोदी जी के नेतृत्व में हमारे संविधान की भावना के अनुसार कानून बनने जा रहे हैं। मुझे 150 साल बाद इन तीन कानूनों को बदलने पर गर्व है।

इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग होने पर होगी फांसी की सजा, अमित शाह का संसद में ऐलान

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित तीन आपराधिक कानून विधेयक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव लाएंगे। भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक, 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 पहली बार मानसून सत्र के दौरान संसद में पेश किए गए थे। अमित शाह ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधेयकों के संशोधित संस्करण पेश किए।

प्रमुख खबरें

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

Uttarakhand में चौखंबा में फंसी थीं दो विदेशी महिला पर्वतारोही, Indian Air Force ने सुरक्षित निकाला

Sharad Pawar का साथ छोड़कर जाने पर Ramraje Naik को हो रहा है पछतावा

स्वर्ग से भी सुंदर हैं ये भारत के 5 वाटरफॉल, बनाएं घूमने का प्लान