स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इस तरह पहनें कुर्ता पजामा

By वरूण क्वात्रा | Feb 28, 2019

वो जमाने लद गए, जब कुर्ता पजामा को एक बोरिंग आउटफिट समझा जाता था। फैशन के इस युग में कुर्ता पजामा को लेकर इतने एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं कि अब पुरूषों के पास भी इसे पहनने और हर दिन एक न्यू लुक कैरी करने की एक बड़ी रेंज मौजूद है। शायद यही कारण है कि रणबीर कपूर से लेकर सैफ अली खान तक बड़े सितारे अक्सर कुर्ता पजामा लुक में नजर आ ही जाते हैं। इतना ही नहीं, आजकल इसे कुछ इस तरह तैयार किया जा रहा है कि पुरूष केजुअल लुक से लेकर पार्टी तक इसे बेहद आराम से पहन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इसे भी पढ़ें: जूते भी बिगाड़ सकते हैं आपका लुक, इस तरह करें सही जूतों का चुनाव

पार्टी लुक

पार्टी में कोट पैंट के अतिरिक्त कुर्ता पजामा को ही तवज्जो दी जाती है। पार्टी लुक में आप प्लेन कुर्ते को वेस्टकोट के साथ पहनकर एक पार्टी लुक क्रिएट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इन दिनों मौसम को देखते हुए वेलवेट फैब्रिक ग्लोबली काफी इन है। इसलिए वेलवेट कुर्ता भी विद फिटेड पजामी या चूड़ीदार पजामा पहनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वहीं ब्लैक कुर्ता विद व्हाइट पजामा किसी भी पार्टी की शान बढ़ा सकता है। वैसे ब्लैक एंड व्हाइट की तरह की ऑल व्हाइट लुक भी कभी फेल नहीं होता। इस लुक में आप व्हाइट पठानी कुर्ता विद ट्रेडिशनल एंब्रायडरी पहनें। जहां तक बात बॉटम की है तो इस कुर्ते के साथ लूज पजामा, या फिर स्टेट पजामा पहनें। इस लुक की खासियत यह है कि यह हर उम्र, हाइट व ओवरवेट पुरूषों पर भी अच्छा लगता है क्योंकि यह एक स्लिम लुक क्रिएट करता है।

इसे भी पढ़ें: ब्लू डेनिम शर्ट बदल देगी आपका स्टाइल, जरा आजमा कर देखिये

केजुअल लुक

केजुअल लुक में पुरूष एक प्लेन लॉन्ग कुर्ता को पजामा के साथ कैरी कर सकते हैं। इस लुक में बेहतर होगा कि आप कुर्ते के कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करें वहीं बॉटम के कलर में व्हाइट या फिर किसी अन्य बेसिक कलर का ही चयन करें। 

 

स्टाइलिंग टिप्स

कुर्ता पजामा लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए लूज−फिट ऑप्शन अपनाएं। मसलन, अगर आपने बॉडी फिटिंग कुर्ता पहना है तो उसके साथ लूज पजामा पहनें। वहीं लूज कुर्ते के साथ फिटेड पजामी पहनना अच्छा रहेगा। वैसे लूज कुर्ते के साथ खाकी पैंट या स्लिम फिट चिनोज भी पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट शर्ट पहनने के हैं शौकीन, तो इस तरह करें उसे टीमअप

अगर आप इंडो−वेस्टर्न लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो ट्रेडिशनल इंडियन कुर्ते को प्रिन्टेट पैंट्स या फिर डेनिम के साथ टीमअप करें। इसके साथ लोफर्स या कफ बूट्स पहने जा सकते हैं।

 

वहीं कुर्ते को नेहरू जैकेट या मोदी जैकेट के साथ टीमअप करना भी अच्छा विचार है लेकिन इस लुक में यह अवश्य सुनिश्चित करें कि जैकेट की फिटिंग सही हो। साथ ही कलर कंट्रास्टिंग के जरिए लुक को निखारा जा सकता है। मसलन, जैकेट का कलर सोबर जैसे बेज या ब्राउन हो और कुर्ते का कलर सॉलिड हो।

 

दोपहर के समय लाइट व माइल्ड शेड कुर्ता पहनें वहीं रात के समय डार्क शेड्स जैसे नेवी ब्लू या मरून का चयन करें।

 

-वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी