गृह मंत्री ने दिग्गी राजा पर कसा तंज, कहा - कॉमेडी करवानी है तो आलू से सोना वाले पर करवा लें

By सुयश भट्ट | Dec 14, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूखी को निमंत्रण देने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय को अगर कॉमेडी करवानी है, तो आलू से सोना वाले पर करवा लें। देवी देवताओं का अपमान करने वालों की जगह सिर्फ जेल में ही है।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो आयोजित करने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी।

इसे भी पढ़ें:सीवेज टैंक में गिरे मजदूर और इंजीनियर की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश 

उन्होंने लिखा कि शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो। तुम्हारी सभी शर्ते मंज़ूर हैं।

वहीं मुनव्वर फारूकी के इंदौर के एक शो के दौरान काफी विवाद हुआ था। मुनव्वर फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने का आरोप लगा था। मुनव्वर फारुकी पर इंदौर की बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने केस दर्ज करवाया था। इसी विवाद के बाद से मुनव्वर फारूकी का देश के विभिन्न राज्यों में विरोध होता रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत