बर्फबारी का लुत्फ उठना है, तो घूम आएं इन जगहों पर, मजेदार होगी ट्रिप

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 16, 2024

सर्दियों घूमने के लिए लोग अक्सर बर्फबारी देखने के लिए हिल स्टेशन पर जरुर जाते हैं। विंटर सीजन में स्नोफॉल का सभी को इंतजार रहता है। जिन लोगों ने काभी स्नोफॉल नहीं देखी वो यदि लाइव बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाएं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भारत में किन जगहों पर बर्फबारी हो रही है। जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

कश्मीर


स्नोफॉल का मजा लेने के लिए आप सोनमर्ग जा सकते हैं। अगर आप दिसंबर में कश्मीर में बर्फ का नजारा देखने जा रहे हैं तो सोनमर्ग, गुलमर्ग जा सकते हैं। 


शिमला


रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल से ज्यादा समय के बाद दिसंबर की शुरुआत में शिमला में पहली बर्फबारी हुई है। शिमला में बर्फबारी का मजा लेने के लिए आप जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए कई जगहें। बर्फीली जगहों का मजा लेने के लिए यहां जा सकते हैं।


औली


उत्तराखंड के औली में बर्फबारी शुरु हो चुकी है। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, यहां जा सकते हैं। औली समेत बदरीनाथ, केदरनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, कैंचीधाम सहित अन्य चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। अगर आप भी लाइव स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो यहां जरुर आएं।


मनाली


इस समय मनाली घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि यहां बर्फबारी हो रही है, एडवेंचर और सुंदरता का सबसे अच्छा समय है। लाइव स्नोफॉल देखने के लिए यहां पर लोग दूर-दूर से आते है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में छाया रहा भारत, ओलंपिक और चेस चैंपियनशिप से लेकर हॉकी में लहराया तिरंगा

मुंबई में सनसनी: घाटकोपर में बीएमसी कार्यालय के पास स्काईवॉक से लटका मिला व्यक्ति

Creating a Happy Home । बहू को घर बसाने में कैसे मदद कर सकती है सास

ओडिशा: शर्ट पर लगे दर्जी के टैग से सुलझ गयी रहस्यमयी हत्या की गुत्थी, क्राइम पेट्रोल वाले से स्टाइल से पुलिस से सुलझाया केस