यदि आपने जाली या नकली नोट का इस्तेमाल किया तो मिल सकती है सजा

FacebookTwitterWhatsapp

By कमलेश पांडे | Mar 22, 2025

यदि आपने जाली या नकली नोट का इस्तेमाल किया तो मिल सकती है सजा

अर्थ यानी रुपए-पैसे के बिना जीवन व्यर्थ है। यह आज के समय में हर इंसान की पहली अनिवार्य जरूरत है, क्योंकि इसके बिना जीवन लगभग अधूरा सा है। हर कोई केवल इसी पैसे के लिए ही अपने व्यक्तिगत व सार्वजनिक जीवन में संघर्ष कर रहा है। यह बात अलग है कि कुछ लोग पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते अपनाते हैं, तो कुछ लोग इस पैसे को ही बनाने का गलत तरीका ढूंढ लेते हैं। 


आपने अक्सर सुना होगा कि कुछ लोग नकली नोट बनाने और उसे खपाने का कारोबार करते हैं। इस हेतु उन्होंने अपना नेटवर्क डेवलप कर लिया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ऐसे लोगों की मदद करती है। हालांकि, ये गैर-कानूनी है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग ऐसी गलतियों से बाज नहीं आते। ऐसे में सीधा सवाल उठता है कि क्या आप जानते हैं कि नकली नोट का इस्तेमाल करना भी कानून जुर्म है?

इसे भी पढ़ें: ATM के जरिए पीएफ खाते से कितने पैसे निकाल पाएंगे आप? यहां जानें नियम

यदि नहीं तो यह जान लीजिए कि नकली नोट का इस्तेमाल करना या उसे अपने पास रखना भारतीय कानून के तहत एक गंभीर अपराध है। भारतीय कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के लिए नकली नोट अपने पास रखना या उसका बाजार में इस्तेमाल करना गैर कानूनी है जो दंडनीय अपराध है। आईपीसी की धारा 489A से 489E के तहत नकली नोट का इस्तेमाल करना दंडनीय अपराध माना जाता है। इस जुर्म के लिए आरोपी को आजीवन कारावास और जुर्माना दोनों की सजा सुनाई जा सकती है। 


वहीं, नकली नोट छापने या उसे सर्कुलेट करने पर भी सजा का प्रावधान है, जिसमें 10 साल तक की जेल और जुर्माना शामिल हो सकता है। जबकि नकली नोटों के लिए उपकरण या सामग्री बनाने या रखने पर 7 साल तक की जेल हो सकती है। ऐसे में अगर आपको गलती से नकली नोट मिल जाए, तो इसे छिपाने या किसी को धोखा देने की कोशिश करने के बजाय RBI के निकटतम जारी करने वाले कार्यालय या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करना सबसे अच्छा है। इसके अलावा, असली और नकली नोटों में अंतर करने के लिए आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।


आपको पता होना चाहिए कि किसी भी देश की नकली करेंसी उस देश की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह अंदरुनी तौर पर खोखला कर देती है। लिहाजा, इससे देश की वित्तीय प्रणाली को भारी नुकसान होता है। यही वजह है कि जाने-अनजाने में भी इसका इस्तेमाल करने पर न्यूनतम जेल की सजा भी मिल सकती है। आपको यह मालूम होना चाहिए कि नकली नोट से देश को बचाने के लिए इस मामले में सख्त जांच होती है। इसके साथ ही कठोर से कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा भी दी जाती है।


यदि आपको पता है कि आपके पास जो नोट है, वो जाली यानी नकली है और इसके बावजूद भी आप उसे सर्कुलेट करते हैं, तो फिर आपके खिलाफ सख्त प्रशासनिक व पुलिसिया कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि यह कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करने पर अधिकतम 7 साल की सजा भी हो सकती है। इसलिए अविलंब आरबीआई को सूचित कीजिए और अपनी क्षतिपूर्ति का क्लेम कीजिए।


जान लीजिए कि भारतीय नोट के वॉटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड, माइक्रोलेटिंग और आरबीआई द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की जांच करके आप असली और नकली नोट के बीच आसानी पूर्वक फर्क पहचान सकते हैं। इसलिए नोट पर लाइट के पास जाकर महात्मा गांधी की तस्वीर को चेक करें। नोट के अंदर लगी चौड़ी पट्टी पर आरबीआई का वॉटरमार्क देखें।


इससे एक बात साफ हो चली है कि रुपए-पैसे कमाने के लिए आज के दौर में हर कोई खूब संघर्ष और मेहनत करता है। लेकिन यदि गलती से भी आपके पास नकली यानी जाली नोट आ जाता है और यदि आप उसका इस्तेमाल बाजार में करते हैं, तो ये आपके लिए भारी मुसीबत का कारण बन सकता है। क्योंकि जाली/नकली नोट का इस्तेमाल करना कानूनन जुर्म है।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

‘आज के शासक अंग्रेजों से भी बदतर‘: केजरीवाल

आंध्र के राजमुंदरी में महिला और बेटी की हत्या

रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम वार्ता से पहले मास्को के ड्रोन हमलों में सात यूक्रेनी नागरिकों की मौत

पुडुचेरी पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता समेत तीन को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया