आपको भी है किसी पर Crush तो इन टिप्स की मदद से जाहिर करें अपने दिल की बात

By एकता | Jul 08, 2022

क्या आप भी किसी से चुपके-चुपके प्यार करते हैं या फिर आपको किसी पर क्रश है? और ये बात आप उस व्यक्ति को कहने से डरते हैं? अगर हाँ, तो आज हम आपकी इस समस्या का हल निकालने आएं हैं। हर किसी को अपने आसपास मौजूद किसी न किसी व्यक्ति पर क्रश होता ही है। लेकिन अपने क्रश को अपनी दिल की बात बताना थोड़ा डरावना हो सकता है। क्योंकि अगर वो आपको पसंद नहीं करते तो आपकी फीलिंग जानकर वो आपको रिजेक्ट कर देंगे और आप हमेशा के लिए उन्हें खो देंगे। अगर आप अपने क्रश को खोना नहीं नहीं चाहते हैं तो उनके सामने अपने प्यार का सीधा इजहार करने से बचें। इसकी बजाय आप दूसरे तरीकों से अपने दिल की बात उन एक पहुंचा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना कुछ कहे अपने क्रश को अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर के साथ खत्म न हो आपका रिश्ता! खुशी, उत्साह बनाए रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स


आई कांटेक्ट से मिलेगी मदद- अगर आपकी आपके क्रश के साथ बॉन्डिंग अच्छी है तो आप उनसे बात करते हुए आई कांटेक्ट कर सकते हैं। आई कांटेक्ट के बातें करेंगे तो आपके क्रश को लगेगा कि आप उनपर अपना पूरा ध्यान दे रहे हैं। आई कांटेक्ट के साथ मुस्कुराते हुए बात करना और भी अच्छा रहेगा है, इससे आप अपने क्रश पर अपनी फीलिंग के बारे में बेहतर संकेत दे पाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: International Kissing Day 2022: Kiss करने के होते हैं कई तरीके, चाहनेवालों की फीलिंग जानने के लिए समझें इनका मतलब


तारीफ करने से बन सकती है बात- अगर आपका क्रश आपके आसपास मौजूद है तो उन्हें अच्छा महसूस करवाएं। हर कोई अपनी तारीफ सुनना पसंद करता है, इसलिए आप जब भी अपने क्रश से मिले उनकी किसी न किसी चीज की तारीफ जरूर करें। तारीफ करने से आपके और आपके क्रश के बीच की बॉन्डिंग और भी अच्छी हो जाएगी और आपको बात को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: रूठ गयी है पत्नी और मनाना हो गया है मुश्किल? इन आसान टिप्स से मिलेगी नाराजगी दूर करने में मदद


इमोजी से बनेगी बात- आजकल सोशल मीडिया और इमोजी का जमाना है तो आप इनकी मदद से अपने क्रश को अपनी फीलिंग के बारे में हिंट दे सकते हैं। आप अपने क्रश के स्टेटस पर लव वाले इमोजी भेज सकते हैं, इसके अलावा अपनी फीलिंग के बारे में हिंट देने के लिए आप गिफ(GIF) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?