Relationship Advice: पार्टनर को देते है 'लव बाइट' तो हो जाएं सावधान, जानलेवा साबित हो सकता है प्यार करने का ये तरीका

By एकता | Oct 11, 2022

इंटिमेट पलों के दौरान उत्साह और प्यार जाहिर करने के लिए कपल एक-दूसरे को लव बाइट देते हैं। लव बाइट, जिन्हें हिक्की के नाम से भी जाना जाता है, के बिना रोमांटिक सेशन हमेशा अधूरा रहता है। लोग, पार्टनर के साथ अपने निजी पलों को सहेजने के लिए उनके गर्दन, हाथ या शरीर के किसी हिस्से पर बाइट देते हैं। ये लव बाइट हफ्तों तक लोगों के शरीर पर रहते हैं और उन्हें उनके पार्टनर के साथ बिताए खूबसूरत पलों की याद दिलाते रहते हैं। पार्टनर को प्यार करने का ये तरीका जितना रोमांचक लगता है उतना ही खतरनाक है। लव बाइट बेहद ही खतरनाक साबित हो सकते हैं और इसके चलते मेक्सिको के एक 17 साल के लड़के की मौत हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: कंधे और गर्दन में लगातार दर्द की है शिकायत? इसका कारण कहीं आपकी ब्रा तो नहीं?


हिक्की बनी 17 साल के लड़के की मौत का कारण

लव बाइट से मरने वाले लड़के का नाम जूलियो मैकियास गोंजालेज था, जो मौत के समय महज 17 साल का था। बात साल 2016 के अगस्त की है, जूलियो अपनी 24 वर्षीय प्रेमिका के साथ रोमांटिक शाम बिताकर लौटा और परिवारवालों के साथ बैठकर डिनर करने लगा। लेकिन डिनर के दौरान उसे अचानक से दौरे पड़ने लगे, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जूलियो को बचाने की बहुत कोशिशें की लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जूलियो के परिवारवालों को बताया कि उसकी मौत ब्रेन स्ट्रोक से हुई है।


डॉक्टरों ने कहा, 'जूलियो को ब्रेन स्ट्रोक हिक्की की वजह से आया। हिक्की की वजह से जूलियो के गले में खून का थक्का जम गया, जो उसके दिमाग में पहुंच गया। इसकी वजह से जूलियो को ब्रेन स्ट्रोक आया।' डॉक्टरों के खुलासे के जूलियो के परिवार ने उसकी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया। इस हादसे के बाद जूलियो की प्रेमिका ने शहर छोड़ दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: बिस्तर पर खुलकर लेने हैं इंटिमेसी के मजे, कामसूत्र की ये बातें आएंगी आपके काम


हिक्की से कैसे हो सकती है मौत? एक्सपर्ट्स से जानें

न्यूयॉर्क शहर के लेनॉक्स हिल अस्पताल के एक चिकित्सक रॉबर्ट ग्लैटर के अनुसार, 'अगर शरीर पर सही तरीके से न काटा जाए तो हिक्की मौत का कारण बन सकती है।' ग्लैटर ने आगे बताया, 'हिक्की कैरोटिड धमनी पर सीधा दबाव डालती है और ब्लड क्लॉट के बनने का कारण बनती है। यह ब्लड क्लॉट मस्तिष्क तक जा सकते हैं और ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं।'


साल 2010 में न्यूजीलैंड की एक 44 वर्षीय महिला हिक्की की वजह से लकवाग्रस्त हो गई गई थी। इस घटना में हिक्की की वजह से महिला के शरीर में खून का थक्का जम गया था, जो उसके दिल तक पहुंच गया था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा