बाउंड्री बड़ी होने पर गेंद को फ्लाइट करा सकते हैं: चहल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2017

बाउंड्री बड़ी होने पर गेंद को फ्लाइट करा सकते हैं: चहल

नागपुर। युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि वीसीए स्टेडियम जैसे बड़े मैदानों पर गेंदबाज के पास गेंदों को फ्लाइट कराने का अधिक मौका होता है जिससे बल्लेबाज को चकमा दिया जा सके। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले चहल ने कहा, ''बड़े मैदानों से फर्क पड़ता है। आप गेंद को फ्लाइट करा सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाज के जेहन में भी सवाल उठते हैं कि किस गेंद को पीटना है और किसे छोड़ना है। छोटे मैदानों पर बल्लेबाज हर गेंद को पीटने की कोशिश करते हैं।’’ वीसीए स्टेडियम की बाउंड्री 75 गज की है जो कानपुर से 10 गज बड़ी है। 

चहल ने कहा कि कानपुर मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जब गेंदबाजों को पीट रहे थे तब भी उनका आत्मविश्वास नहीं टूटा। उन्होंने कहा, ''हमने गेंदबाजी रणनीति पर बात नहीं की है लेकिन जिस तरीके से उन्होंने पिछले मैच में बल्लेबाजी की, उससे गेंदबाजों को एक सकारात्मक पक्ष मिला है कि वे हर गेंद को पीटने की कोशिश करेंगे। मुझे पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन फिर मैने रॉय का विकेट लिया।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि कानपुर में पहला ओवर डालने से पहले वह नर्वस थे। उन्होंने कहा, ''जिम्बाब्वे में श्रृंखला के बाद यह मेरी पहली श्रृंखला थी और वह भी अपनी सरजमीं पर। मैं शुरू में नर्वस था लेकिन पहला ओवर डालने के बाद आत्मविश्वास बढा। भारत में हमेशा मैदान खचाखच भरे रहते हैं और थोड़ा दबाव रहता है लेकिन बाद में हालात बेहतर हो गए।''

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

Bengaluru में तकनीकी पेशेवर हुआ साइबर घोटाले का शिकार, झेलना पड़ा 2.8 करोड़ रुपये का नुकसान