पाकिस्तान अगर पीओके नहीं देता, तो भारत को युद्ध की घोषणा करनी चाहिए: अठावले

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

पाकिस्तान अगर पीओके नहीं देता, तो भारत को युद्ध की घोषणा करनी चाहिए: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अगर पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को सौंपने से इनकार करता है तो भारत को उसके खिलाफ युद्ध की घोषणा कर देनी चाहिए, क्योंकि जब तक यह क्षेत्र पाकिस्तान के पास रहेगा, आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी।

रविवार को लोनावाला में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। आठवले ने पड़ोसी देश के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक का आह्वान करते हुए कहा, जब तक पीओके मौजूद है, आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि अगर पाकिस्तान पीओके नहीं सौंपता है तो हमें उनके खिलाफ युद्ध की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला अत्यंत निंदनीय है।

मंत्री ने कहा, आतंकवादी बार-बार उसी रास्ते से भारत में प्रवेश करते हैं। यही कारण है कि भारत को पीओके क्षेत्र पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को यह क्षेत्र खाली करना होगा, अन्यथा भारत युद्ध छेड़ने में संकोच नहीं करेगा और केंद्र इस मामले को लेकर गंभीर है।

अठावले ने विपक्ष से इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, विपक्ष को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें यही सिखाया है कि जब जरूरत हो तो देश के साथ खड़े रहो।

मंत्री ने कहा, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, पर्यटक बड़ी संख्या में कश्मीर आने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर चुनावों में मतदान लगभग 60 प्रतिशत था। आतंकवादी और पाकिस्तान इन घटनाक्रमों से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत मजबूत हो रहा है और जम्मू-कश्मीर के लोग देश के साथ हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs DC Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मैच, पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर

रोहित शर्मा ने मोहम्द सिराज को दी हीरे की अंगूठी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

UN Secretary General ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- सैन्य विकल्प समाधान नहीं