'गलती से भी नितिन गडकरी का नाम सामने आ गया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा', प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा क्यों कहा

By अंकित सिंह | Aug 30, 2023

मुंबई में कल से शुरू होने वाली I.N.D.I.A की दो दिवसीय बैठक से पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अरविंद केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन की ओर से पीएम उम्मीदवार बनना चाहिए। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। इसके बाद गठबंधन को लेकर नई तरह की चर्चा शुरू हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर Arvind Kejriwal को याद आये Manish Sisodia, ट्वीट कर कही यह बात


प्रियंका चतुवेर्दी ने क्या कहा

वहीं, शिव सेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने भी पीरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने नितिन गडकरी का नाम लेकर भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि यह ठीक है...अगर कोई मुझसे पूछेगा तो मैं कहूंगा कि उद्धव ठाकरे को ही (इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार) होना चाहिए। दूसरी तरफ बीजेपी है जो डर के मारे सिर्फ एक ही नाम ले सकती है। उन्होंने कहा कि अगर गलती से भी नितिन गडकरी का नाम सामने आ गया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर, हम हैं - छह मौजूदा मुख्यमंत्री (बैठक में) आ रहे हैं, वरिष्ठ नेता आ रहे हैं। हमने काम किया है और लोग हमारे साथ हैं। हमारे पास ऐसा नेतृत्व है जहां लोग खुलकर नाम ले सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Birthday: 55 साल के हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, अन्ना आंदोलन से चमकी थी 'AAP' की राजनीति


अन्य बयान

सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि प्रियंका कक्कड़ (AAP की प्रवक्ता) को अरविंद केजरीवाल के लिए कहना चाहिए, वहीं समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता के तौर पर मैं कहूंगी कि प्रधानमंत्री का चेहरा अखिलेश यादव को होना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला INDIA गठबंधन के सभी नेता लेंगे। बाकी हमारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है, जिसे हम INDIA गठबंधन के सहयोग से निभाएंगे। AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का INDIA गठबंधन में शामिल होने का मकसद देश को बचाना है। अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं...पीएम उम्मीदवार और सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर गठबंधन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।"

प्रमुख खबरें

छोटे व्यवसायों के जुटाए गए धन के अंतिम उपयोग पर नजर रखने के लिए संस्थानों की जरूरत : SBI Chairman

Bigg Boss 18 | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले Chum Darang का किया समर्थन

शुभ कामनाओं का मौसम (व्यंग्य)

फ्रेंड की Engagement में दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो इन गाउन का जरुर स्टाइल करें