'अगर माफिया ने सिर उठाने की हिम्मत की तो हम उसे तबाह कर देंगे', उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी

By रेनू तिवारी | Sep 05, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की। फूलपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "अगर माफिया ने सिर उठाने की हिम्मत की तो सरकार उसे नष्ट कर देगी"। उन्होंने कहा, "हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है और मेरी सरकार हमारी बेटियों और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी हद तक जाएगी। और मैं फिर से दोहराता हूं, अगर माफिया ने सिर उठाने की हिम्मत की तो सरकार उसे नष्ट कर देगी।"

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections | शरद पवार ने महाराष्ट्र में चुनावी रणनीति बनाना शुरू किया, प्रमुख नेताओं से कर रहे हैं बातचीत


किसी का नाम लिए बिना उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि "माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाने के लिए साहस की जरूरत होती है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "माफिया के सामने झुकने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते। इसके बजाय, उन्हें बुलडोजर देखते ही दिल का दौरा पड़ जाता है।"

 

योगी आदित्यनाथ की यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ राज्य में दोषियों से जुड़े अवैध ढांचों को गिराने के लिए बुलडोजर के विवादास्पद इस्तेमाल को लेकर वाकयुद्ध के बीच आई है। बुधवार को अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास की वैधता पर सवाल उठाते हुए पूछा, "क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा स्वीकृत हो चुका है? वे निजी लाभ के लिए बुलडोजर का दुरुपयोग करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Agnipath recruitment scheme | केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना में बदलाव करने की योजना, पात्रता में भी करेगा परिवर्तन : सूत्र

 

बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, केवल स्टीयरिंग व्हील होता है।" जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर किसी में बुलडोजर चलाने का "साहस या क्षमता" नहीं होती। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है, जिसका मतलब है कि केवल दृढ़ संकल्प और क्षमता वाले लोग ही ऐसे काम कर सकते हैं।


प्रमुख खबरें

Chandrababu Naidu ने विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक डेमो समुद्री-विमान उड़ान का शुभारंभ किया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है फायदाः Moodys

Railways ने स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख शिकायतें निपटाईं, कबाड़ से 452 करोड़ रुपये जुटाए

भारतीय रेलवे की नई पहल, Apple जैसी टेक्नोलॉची से ट्रेन हादसों पर लगेगी लगाम, जानें क्या है LiDAR सिस्टम?