‘INDIA’ Alliance सत्ता में आया तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा : Arvind Kejriwal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर चार जून को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रोड शो किया, जहां उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होने के साथ ही ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, एक घायल


केजरीवाल ने कहा, ‘‘जैसे ही हम सरकार बनाएंगे तो सबसे पहला काम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना होगा।’’ केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद नये राज्यपाल की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह आपका राज्यपाल होगा जो आपके लिए काम करेगा और दिल्ली की कानून-व्यवस्था में सुधार करेगा।’’ केजरीवाल ने कहा कि चार जून के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...