By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2019
हिम्मतनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि संप्रग सरकार ने उनकी अगुवाई वाली गुजरात सरकार को गिराने के लिए भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह और कुछ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार करवाया था। एक चुनावी रैली में मोदी ने यह भी कहा कि इस चुनाव में यह भी निर्णय होगा कि क्या राष्ट्रवादी ताकतें देश पर शासन करेंगी या देशद्रोह कानून को खत्म कर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की मदद करने की चाहत रखने वाले सरकार बनाएंगे। मोदी ने कहा, ‘‘ 2004 से 2014 तक एक रिमोट नियंत्रित सरकार थी और आप जानते हैं कि कौन नियंत्रण कर रहा था। उन 10 सालों में, दिल्ली में बैठे लोगों ने गुजरात के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और ऐसा काम किया जैसे राज्य भारत में ही नहीं है।’’
इसे भी पढ़ें: मुझे चोर कहकर राहुल पूरे समुदाय की छवि खराब कर रहे: मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पुलिस अधिकारी और यहां तक कि अमित शाह को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। उन्होंने (संप्रग)गुजरात सरकार को गिराने के लिए सभी तरीके इस्तेमाल किए।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ अब क्या हमें गुजरात को एक बार फिर से तबाह करने का मौका देना चाहिए? वे (गांधी परिवार) बहुत गुस्से में हैं क्योंकि वे जमानत पर बाहर हैं। वे सोच रहे हैं कि उन्होंने चार पीढ़ियों तक देश पर शासन किया और इस गुज्जू ने, इस चायवाले ने उन्हें अदालत जाकर जमानत लेने पर मजबूर कर दिया।’’ मोदी ने कहा कि अगर वह सत्ता में वापस आते हैं तो वह सुनिश्चित करेंगे कि वे जेल में हों। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आपने मुझे 2014 में एक मौका दिया। मैं उन्हें (गांधी परिवार को जेल के) दरवाजे तक ले गया और अगर आप मुझे और पांच साल देंगे तो वे अंदर होंगे।’’
इसे भी पढ़ें: हवा का रुख देख शरद पवार ने मैदान छोड़ दिया: नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘ लेकिन अगर वे सत्ता में फिर आ गए तो उनका पहला निशाना गुजरात होगा।’’ मोदी ने भीड़ से पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं क्या वे उसे स्वीकार करते हैं? उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटिश हमारे खिलाफ गोलियों का इस्तेमाल करते थे जबकि कांग्रेस गालियों का इस्तेमाल करती है।’’