अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पीएमएलए को निरस्त करेंगे, बेहतर कानून बनाएंगे: Chidambaram

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002 का पूरी तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है तथा अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो इस कानून को निरस्त करेगी और बेहतर कानून बनाएगी।

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि यह कानून संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की देन नहीं है, क्योंकि यह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान पारित किया गया था।

चिदंबरम ने राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल से उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, इस कानून का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है और यही कारण है कि मैं कहता रहा हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो हम इस कानून को रद्द कर देंगे और एक बेहतर कानून फिर से बनाएंगे। यह हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के प्रमुख चिदंबरम ने कहा, इस कानून ने एक जांच एजेंसी को मनमानी और अनियंत्रित शक्ति प्रदान की है, जो अब अन्य सभी जांच एजेंसियों की तुलना में अधिक शक्तिशाली है।

प्रमुख खबरें

फेमस YouTuber को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में करीब 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया

सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः Yogi Adityanath

Karnataka सरकार अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: Siddaramaiah