By टीम प्रभासाक्षी | Oct 16, 2021
नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में तमाम बड़े शहरों से लोग यहां आकर बसते हैं। यहां की खुली सड़कें और मेट्रो लाइफ लोगों को बेहद पसंद है। देर रात भी यहां का माहौल समान रूप से एक जैसा ही रहता है क्योंकि कामकाजी लोग देर रात भी अपनी लेट शिफ्ट पूरी करके घरों को लौटते हैं। लेकिन यहीं कुछ अचंभित घटना होने पर कुछ वक्त लोग उसे सिरियस लेते हैं और कुछ समय वापस अपनी दिनचर्या में लौट जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है दिल्ली की सड़कों पर चोरी- मार काट की घटनाओं में अब बच्चों का नाम भी शामिल होने लगा है।
बच्चे इशारा करके लुटवा देते हैं सामान
बच्चों को मासूमों के नाम से पुकारते हैं, कई बार राह चलते हुए, कभी मांगने वाले भी आपने देखे होंगे, कई बार आपने कुछ पैसों से भी मदद की होगी या खाना खिलाया होगा, यदि आप ऐसा करते हैं तो थोड़ा इन मामलों में सावधानी बरतें। आपको ये सब बताने का मतलब आपको आगे आने वाली मुसीबत से बचाना है। दरअसल, आजकल यही बच्चे लूटमार गैंग या कहिये बदमाशों की टोली में शामिल हैं। हांलाकि सभी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। सड़कों पर भी रहें अलर्टयह तमाम बातें आपको सजग करने के लिए हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला है जम्मू-कश्मीर की सरकार में उप-श्रमायुक्त के साथ हुई घटना का। आपको बता दें दक्षिणी दिल्ली में एक महिला अफसर के साथ सड़क के बीचो-बीच घटना घटी, वो घटना जिसमें न केवल जम्मू-कश्मीर सरकार की इस महिला अधिकारी को आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि विरोध करने पर उन्हें सबके सामने जख्मी भी कर दिया गया। 47 साल की यह पीड़ित महिला जम्मू-कश्मीर सरकार में उप-श्रमायुक्त है। वे दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में रहती हैं। संगम विहार थाना पुलिस ने महिला अधिकारी के साथ सरेराह घटी घटना के मामले में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है।क्या बोले जिला डीसीपी ?
दक्षिणी दिल्ली जिले की DCP बेनिता मैरी जयकर ने शनिवार को इस महिला अधिकारी के साथ घटी घटना की पुष्टि की। उनके मुताबिक, “घटना के समय महिला अधिकारी वसंतकुज अपने निवास से फरीदाबाद जाने के लिए निकली थीं। वे कार में सवार थीं और खानपुर टी-पॉइंट के पास जब महिला अधिकारी की कार पहुंची तो उन्हें दो छोटे बच्चों ने इशारा करके और तेज आवाज में बताया कि उनकी कार से तेल बह रहा है। बच्चों की बात पर विश्वास करके महिला कार से निकल रहे तेल को देखने के लिए सड़क किनारे कार रोककर खड़ी हो गईं और कार के नीचे की ओर झुककर देखने लगीं। उसी वक्त मौके पर स्कूटी पर सवार दो और लड़के पहुंचे। उन दोनों ने महिला को कार के साथ व्यस्त देखकर उसके कंधे पर मौजूद बैग को झपट लिया। महिला ने झपटमारों का विरोध किया तो उन्होंने महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस पूरे तमाशे के दौरान सड़क पर आने-जाने वाले और घटना से बेफिक्र लोग अपने रास्ते आते-जाते रहे। जब तक महिला के साथ घटी घटना का राहगीरों को पता चला तब तक, हमलावर वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए। थाना पुलिस के मुताबिक महिला ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें उसने अपने 2000 रुपए नकद, एटीएम कार्ड, दफ्तर का आईकार्ड इत्यादि लूट लिए जाने के बारे में बताया है।