AAP सरकार बनने पर 1 मार्च से सबके बिल 0 आने लगेंगे, केजरीवाल बोले- अब गुजरात में परिवर्तन आकर रहेगा

By अभिनय आकाश | Oct 01, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिसंबर में सत्ता में आने पर हर गांव में सरकारी स्कूलों का निर्माण करेगी और कच्छ जिले के हर कोने में नर्मदा का पानी पहुंचाएगी। पिछली बार जब मैं गुजरात आया था तो एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि जब वह बीजेपी के लोगों के पास नौकरी के लिए गया तो उसे निकाल दिया गया। मैं कहना चाहता हूं कि ये लोग कोई काम नहीं करना चाहते। उनके नेता का बेटा अध्यक्ष बनेगा और अच्छे पदों पर आसीन होगा। वे हमारे बच्चों को गाली देते हैं। और उनके बेटे अध्यक्ष बन जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात : केजरीवाल ने हर गांव में स्कूल और कच्छ में नर्मदा का पानी पहुंचाने का वादा किया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से गुजरात की जनता के पास विकल्प नहीं था। इस बार ऊपर वाले ने मौका दिया है।  यह मौका है अपने बच्चों का भविष्य बनाने का। गुजरात की जनता से मेरा वादा- आप की सरकार बनने पर 1 मार्च से गुजरात में सबके बिजली बिल ज़ीरो आने लगेंगे। ग़रीबों के दिल में भगवान बसते हैं। जब ग़रीब का आशीर्वाद मिलता है तो भगवान का आशीर्वाद मिलता है। अब गुजरात में परिवर्तन आकर रहेगा। गुजरात के लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार बदलाव लाना ही है। 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गरीब परिवारों के सरकारी स्कूलों के छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हासिल कर रहे हैं। वे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाकर अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे। लेकिन गुजरात में, मुझे पता चला है कि सत्तारूढ़ भाजपा कच्छ में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। मैं वादा करता हूं कि आप सत्ता में आने के बाद गुजरात के हर गांव में सरकारी स्कूल बनाएगी। हम कच्छ क्षेत्र के कोने-कोने में नर्मदा का पानी भी पहुंचाएंगे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए आप को बस एक मौका दें।

प्रमुख खबरें

आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की

उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

मुर्मू ने मलयालम लेखक वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिकागो से माउई पहुंचे विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिला