IDFC फर्स्ट बैंक का चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ दोगुना होकर 803 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2023

निजी क्षेत्र की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मार्च, 2023 तिमाही में कर पश्चात लाभ (पीएटी) 134 प्रतिशत वृद्धि के साथ 803 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि मार्च, 2022 तिमाही में उसका लाभ 343 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने एक बयान में बताया, “पूरे बीते वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 2,437 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 145 करोड़ रुपये रहा था।” बैंक का मुख्य परिचालन लाभ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने मार्च, 2023 तिमाही में अपना अभी तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ जबकि 2022-23 वित्त वर्ष में सर्वाधिक वार्षिक लाभ कमाया।

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 30 प्रतिशत बढ़कर 12,635 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 9,706 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर एनआईआई जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 3,597 करोड़ हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 2,669 करोड़ रुपये थी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी