आईडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 76 प्रतिशत घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 76 प्रतिशत घटकर 41.93 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज तथा अधिक प्रावधान के कारण बैंक का मुनाफा घटा है। बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 175.95 करोड़ रुपये था। हालांकि बैंक की कुल आय 2017-18 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2,374.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,279.65 करोड़ रुपये थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 859.30 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2016-17 में 1,019.74 करोड़ रुपये था। आईडीएफसी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,047.90 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 9,545.83 करोड़ रुपये थी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी