नयी दिल्ली। मीडिया कंपनी एनडीटीवी के निदेशक मंडल की जल्द बैठक होगी जिसमें उसकी अनुषंगी इकाई द्वारा कुछ संपत्ति बेचने की संभावना पर विचार किया जाएगा। एनडीटीवी से बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी की अनुषंगी इकाई द्वारा कुछ रणनीतिक संपत्ति की संभावित बिक्री पर विचार के लिये निदेशक मंडल की बैठक बुलायी गयी है।’’
हालांकि एनडीटीवी ने यह नहीं बताया कि कौन सी संपत्ति की बिक्री पर विचार किया जाएगा।