कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए जीएमसी भोपाल का निरीक्षण करने पहुँची आईसीएमआर की टीम

By दिनेश शुक्ल | Dec 01, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। वहीं, गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए कॉलेज का निरीक्षण करने आईसीएमआर की टीम मंगलवार को पहुँची। पहले इस टीम को सोमवार को भोपाल पहुंचना था, लेकिन टीम नहीं पहुंची। कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण के अगले दिन यानी बुधवार से ट्रायल के लिए पंजीयन शुरू किया जा सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: बिना मास्क के 60 व्यक्तियों से पुलिस ने वसूला जुर्माना शुल्क

आईसीएमआर और भारत बॉयोटेक द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन का कैटेगरी 2 का ट्रायल गांधी मेडिकल कॉलेज में किया जाना है। इस कैटेगरी में टीका लगवाने के बाद किसी को कोरोना होता है तो उसे ट्रायल से बाहर नहीं किया जाएगा। टीका लगने के बाद फोन के माध्यम से व अस्पताल बुलाकर लोगों का फॉलोअप लिया जाएगा। उनकी कोरोना के अलावा लिवर, किडनी और हार्ट से जुड़ी जांचे भी कराई जाएंगी। गाँधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एक हजार लोगों पर यह ट्रायल किया जाना है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा