By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने देश में वैज्ञानिक नवाचार बढ़ाने में आईसीएमआर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के वैज्ञानिक परिदृश्य में संरचनात्मक बदलाव हो रहा है।
पटेल ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 113वें स्थापना दिवस पर आयोजित ‘डीएचआर-आईसीएमआर हेल्थ रिसर्च एक्सिलेंस समिट 2024’ में कहा कि आईसीएमआर भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है और जैवचिकित्सा तथा वैज्ञानिक क्षेत्र में उसके योगदान का एक समृद्ध इतिहास है। उन्होंने कहा कि आज शुरू की जा रहीं अनेक योजनाएं अनुसंधान विचारों और अवधारणाओं को आगे बढ़ाने में मददगार होंगी।