आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत लाभ 31.43 प्रतिशत बढ़कर 8007 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2022

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रमुख कारोबार बढ़ने और फंसे कर्जों के लिए प्रावधान की जरूरत कम पड़ने से उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 31.43 प्रतिशत बढ़कर 8,007 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि इस तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 37.14 प्रतिशत बढ़कर 7,557.84 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,510.95 करोड़ रुपये रहा था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की प्रमुख शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई। इसमें 23 प्रतिशत की कर्ज वृद्धि और शुद्ध ब्याज मार्जिन में 0.30 प्रतिशत की बढ़त का भी योगदान रहा। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ उसका कुल खर्च भी 19,408 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 18,027 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि जून तिमाही के 1,143.82 करोड़ रुपये की तुलना में यह अधिक रहा। बैंक के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक जमा वृ्द्धि की सुस्त दर को अपनी संभावनाओं के लिए आघात के तौर पर नहीं देख रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि जमा वृद्धि दर का उसकी अग्रिम वृद्धि पर असर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बैंक की थोक बैंकिंग में वृद्धि काफी हद तक कार्यशील पूंजी उधारी से आई है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्तरां में आग लगने से छह लोग घायल

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

स्टालिन सरकार ने बजट में ₹ का सिंबल हटा किया तमिलों का अपमान? जानें कब-कैसे और क्यों इस चिन्ह को अपनाया गया था

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर