आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष में खुदरा ऋण बढ़ाने का लक्ष्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2018

चेन्नई। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष में तमिलनाडु में अपने खुदरा ऋण पोर्टफोलियो को आक्रामक तरीके से बढ़ाकर 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।


यह भी पढ़ें- पिरामल एंटरप्राइजेज डिबेंचर से जुटाएगी 500 करोड़ रुपये

 

इसके अलावा बैंक उपभोक्ता ऋण को वित्त वर्ष के दौरान 50 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बागची ने कहा कि हमारे पास तमिलनाडु में अपने ऋण को बढ़ाने का बड़ा अवसर है। 

 

यह भी पढ़ें- नोटबंदी देश को ईमानदार बनाने की कोशिश थी: रविशंकर प्रसाद

 

हम चालू वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये के वितरण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कंपनी का आवास ऋण वितरण 40 प्रतिशत बढ़कर 3,700 करोड़ रुपये पर पहुंचेगा। वहीं कृषि ऋण 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,300 करोड़ रुपये रहेगा। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी