आईसीसी ब्रिटेन में यूएफा को मिलने वाले कर छूट का अध्ययन करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजना उस कर छूट प्रणाली का अध्ययन करने की है जिसके तहत ब्रिटेन में फुटबाल चैम्पियंस लीग के लिए सरकार से यूएफा को कर छूट मिलती है ताकि भविष्य में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों का खाका तैयार किया जा सके। इस मुद्दे पर आईसीसी के वित्त और वाणिज्यिक मामलों (एफएंडसीए) समिति की बैठक में चर्चा की गयी। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि, ‘‘आईसीसी का प्रबंधन ब्रिटेन में चैम्पियन्स लीग के लिए यूएफा को मिलने वाली कर छूट का अध्ययन कर रहा है और देख रहा कि क्या उसके समानांतर व्यवस्था तैयार की जा सकती है।’’ 

 

इस मौके पर बीसीसीआई ने अपना रवैये को दोहराया कि वह भारत में 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 में एकदिवसीय विश्वकप जैसे भविष्य में प्रस्तावित आईसीसी टूर्नामेंटों के संबंध में कर में छूट पाने का समाधान करने की कोशिश कर रहा है। आईसीसी ने भारत को पहले ही साफ कर दिया है कि जटिल कर संरचनाओं की वजह से भविष्य में भारत में होने वाले वैश्विक टूर्नामेंटों को दूसरी जगह स्थानां तरित किया जा सकता है। चौधरी ने कहा, ‘‘समझने की कोशिश करिये, यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ हैं। मामला अभी भी विचाराधीन है। जैसा कि आप जानते हैं, कर मामलों में लंबा समय लगता है, यहां तक ​​कि आकलन में भी काफी लंबा समय लगता है। चिंता मत करिये।’’

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी