By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2017
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड में एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 के लिये इंटेल को अपना एक साझेदार बनाया है। दमदार प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के अपने प्रयासों के तहत प्रशंसकों के लिये क्रिकेट का अनुभव बदलने तथा कोचों और खिलाड़ियों को प्रदर्शन में सुधार लाने के लिये आईसीसी इंटेल के साथ मिलकर काम करेगी।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘हम खेल और प्रशंसकों का बेहतर अनुभव देने के लिये नयी प्रौद्योगिकी पर अपना ध्यान केंद्रित किये हुए हैं।''