By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019
पनमुनजोम। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को व्हाइट हाउस बुलाने की इच्छा जाहिर की। किम से दक्षिण और उत्तर कोरिया को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में मुलाकात के बाद उन्होंने यह बयान दिया।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने DMZ में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, "हम आपके साथ"
ट्रम्प ने कहा कि मैं उन्हें व्हाइट हाउस के लिए तत्काल आमंत्रित करूंगा। ट्रम्प और किम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले पर अभी तक दो बार शिखर वार्ता कर चुके हैं। सबसे पहले वे पिछले साल सिंगापुर में मिले थे और इसके बाद दोनों ने फरवरी में हनोई में शिखर वार्ता की।