भारत के इन दो खिलाड़ियों से भयभीत हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद मिथुन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2019

इंदौर। टेस्ट मैचों में भारत की तेज गेंदबाजी इकाई से सभी टीमें भय खाती हैं लेकिन बांग्लादेश के शीर्ष क्रम खिलाड़ी मोहम्मद मिथुन ने मंगलवार को कहा कि दो मैचों की श्रृंखला के दौरान वे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी से निपटने के बारे में ज्यादा चिंतित हैं।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट मैच से पहले विराट एंड कंपनी ने किया पिंक बॉल के साथ प्रैक्टिस

मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा के श्रृंखला के दौरान ज्यादा प्रभावी होने की उम्मीद है लेकिन मिथुन को अश्विन-जडेजा की जोड़ी से ज्यादा परेशानी दिखती है। उन्होंने कहा कि हम सभी उनके गेंदबाजी लाइन अप की मजबूती को जानते हैं। हम काम कर रहे हैं कि उनके स्पिनरों से कैसे निपटें क्योंकि पहले दो दिन यह बल्लेबाजों के मुफीद होगी लेकिन इसके बाद उनके स्पिनर अहम हो जायेंगे क्योंकि वे प्रतिद्वंद्वी टीम को परेशानी में डालने की कोशिश करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BCCI का संशोधित संविधान में बदलाव करना न्यायालय का उपहास होगा : लोढ़ा समिति

मिथुन ने कहा कि हम उनसे निपटने के लिये कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करने पर ध्यान लगा रहे हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी भारतीय स्पिनरों से निपटने में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी चीजें ड्रेसिंग रूम में ही रहने दीजिये।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में गली क्रिकेट खेलते नज़र आए विराट कोहली, याद किए पुराने दिन

भारत की कमजोरी के बारे में पूछने पर मिथुने न कहा कि वह प्रतिद्वंद्वी की कमजोरी के बजाय अपनी मजबूती पर ध्यान देने को तरजीह देते हैं। उन्होने कहा कि हम उनकी कमजोरी पर ध्यान लगाने के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान लगा रहे हैं क्योंकि उनकी सरजमीं पर (हालिया प्रदर्शन को देखते हुए) उनके खिलाफ कोई भी टीम अच्छा नहीं कर सकती। हम यहां अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह आसान नहीं होगा और हमें सचमुच कड़ी मेहनत करनी होगी। मिथुन ने कहा कि भारत के पास जो पांच गेंदबाज हैं, हम किसी को भी हलके में नहीं ले सकते क्योंकि ये विश्व स्तरीय हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत