डि कॉक मुझसे जो भूमिका निभाने को कहेंगे, वैसा करूंगा: मिलर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2019

धर्मशाला। सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर को लगता है कि क्विंटन डि कॉक को क्रिकेट की ‘गजब की समझ’ है और वह दक्षिण अफ्रीका के नये कप्तान के अनुसार किसी भी भूमिका को निभाने के लिये तैयार हैं। बायें हाथ के मिलर के साथ डि कॉक और कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर के अहम खिलाड़ी हैं जबकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस दौरान उसका पहला दौरा भारत का ही है। 

इसे भी पढ़ें: कोहली ने धोनी की फोटो ट्वीट करने पर कहा, सबक सीख लिया है

तीस साल के मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है। जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है, नये खिलाड़ी हैं और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं। ’’मिलर बतौर कप्तान आगे बढ़ रहे डि कॉक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वह इस नयी यात्रा के दौरान उनकी पूरी मदद को तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में करारी हार के बावजूद पाक के कप्तान बने रहेंगे सरफराज

मिलर ने रविवार को यहां शुरू होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हां, अभी तक चीजें अच्छी रही हैं और जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे कि हम आगे कैसे चलते हैं। उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा। अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। ’’

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना