लंदन। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने कहा कि ‘द पोस्ट’ फिल्म की शूटिंग के शुरूआती दिनों में वह अपनी सहकलाकार मेरिल स्ट्रिप से ‘भयभीत’ थे। टैक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्देशित फिल्म पत्रकारिता पर आधारित है और दोनों दिग्गज कलाकार पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
हैंक्स (61) ने ‘द आई पेपर’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं मेरिल स्ट्रिप से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। मैं उनसे डरा हुआ था। मुझे पता नहीं था कि मैं उनसे क्या कहूंगा।’ हैंक्स फिल्म से जुड़े अकेले इंसान नहीं हैं जो मेरिल स्ट्रिप (68) से इतने प्रभावित हैं, हाल में स्पीलबर्ग ने भी उन्हें इस समय काम कर रही ‘सबसे अच्छी अभिनेत्री’ बताया था।