By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2022
ह्यूस्टन (अमेरिका) (भाषा)अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 2024 के चुनाव के बाद यदि वह व्हाइट हाउस में लौटे तो वह पिछले साल छह जनवरी के कैपिटल (संसद भवन)दंगाइयों को आम माफी देने की संभावना पर विचार कर सकते हैं।
टेक्सास में एक विशाल रैली में ट्रंप ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे इस बारे में पूछे रहे हैं: (हां) यदि मैं लड़ा और जीत गया (2024 का राष्ट्रपति चुनाव)तो हम छह जनवरी के आरोपियों के साथ सही सलूक करेंगे। ट्रंप (75) ने कहा, हम उनसे निष्पक्ष व्यवहार करेंगे। यदि आम माफी देने की जरूरत पड़ी तो उन्हें देंगे। क्योंकि उन लोगों के साथ काफी अनुचित व्यवहार हो रहा है।