ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर ‘‘कतई’’ चिंतित नहीं हूं : ट्रम्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2019

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर अमेरिका ‘‘कतई’’ चिंतित नहीं है। ट्रम्प ने चेतावनी दी कि यदि ईरान क्षेत्र में ‘‘कुछ भी मूर्खतापूर्ण’’ करता है तो उसे वह कीमत चुकानी पड़ेगी जो किसी ने कभी नहीं चुकाई होगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं पर लगाए प्रतिबंध

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रम्प से शुक्रवार को पूछा कि क्या वह क्षेत्र में ईरान के साथ संभावित संघर्ष को लेकर चिंतित हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, कतई नहीं।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे लोग हैं। हमारे पास दुनिया के सबसे अच्छे उपकरण हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने यज़ीदी कार्यकर्ता नादिया मुराद से मिलते ही पूछा ''आपको नोबेल पुरस्कार क्यों मिला?''

हमारे पास सबसे अच्छे, सबसे घातक पोत हैं। हम उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन वे सबसे घातक हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे अपनी भलाई के लिए कुछ भी मूर्खतापूर्ण नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ऐसी कीमत चुकाएंगे, जो कभी किसी ने नहीं चुकाई होगी।’’

 

प्रमुख खबरें

China की उस्तादी को मिला करारा जवाब, 33 सीमा चौकियों को मोर्चे के करीब ले गयी ITBP, 6 नयी बटालियन भी तैनात

Indian Air Force | चीन- पाकिस्तान करते जा रहे हैं विमानों का परीक्षण पर परीक्षण, 15 साल पहले किया गया 40 Tejas का ऑर्डर हमें अभी नहीं मिला, वायुसेना प्रमुख ने जताई चिंता

Congress ने 50 साल 24 अकबर रोड़ से काम किया, अब 15 जनवरी से 9ए कोटला मार्ग होगा Congress Headquarters का नया पता

मिल्कीपुर सीट पर योगी और अखिलेश की सियासी टक्कर, दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल