अपने पहनावे को लेकर कृति सैनन ने कही ये बड़ी बात!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

नयी दिल्ली। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि वह परिधान के मामले में नयी चीजों को आजमाने में पीछे नहीं हटतीं। एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2019 में बृहस्पतिवार को फैशन डिजाइनर श्यामल एवं भूमिका के लिये शोस्टॉपर बनीं कृति ने कहा कि मेरे लिये परिधान में आराम महसूस होना अहम है।

इसे भी पढ़ें: Top Bollywood News: जानें इस हफ्ते क्या खास रहा मुबंई गलियारों में...

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं बहुत मूडी हूं। कभी कभी जब मैं बिल्कुल भी कोशिश नहीं करना चाहती और कुछ ऐसा पहनना चाहती हूं जो आरामदायक हो, तो मैं टीशर्ट, शॉर्ट्स को चुनती हूं क्योंकि उसमें मैं अधिक आराम महसूस करती हूं। मेरे लिये आराम पहले आता है।

इसे भी पढ़ें: आंखों में गुस्सा, सिर पर चंदन का तिलक, लुंगी पहन कर अक्षय बनें 'बच्चन पांडे'

उन्होंने कहा कि मुझे यह भी लगता है कि आपका निजी स्टाइल जो भी हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको प्रयोग के लिये तैयार रहना चाहिए। कुछ नया कोशिश करें क्योंकि जब तक आप इसे करेंगे नहीं तो आपको पता नहीं चलेगा कि आप पर क्या फबता है। 

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?