By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने बुधवार को खुलासा किया कि डेविड वार्नर ने केपटाउन टेस्ट में उन्हें गेंद से छेड़खानी के लिये उकसाया और वह टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये ऐसा करने पर राजी हो गए। बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया जबकि वार्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा। बेनक्रोफ्ट ने कहा कि डेविड वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिये उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिये तैयार हो गया।
इसे भी पढ़ें: सहवाग की तरह आक्रामकता से खेलेंगे मयंक अग्रवाल: कोच इरफान सैत
उन्होंने कहा कि मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था। बेनक्रोफ्ट ने कहा कि इसके लिये मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा। मैने इस गलती की भारी कीमत चुकाई। मेरे पास विकल्प था और मैने भारी गलती की। बेनक्रोफ्ट ने कहा कि यदि वह वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा। उन्होंने कहा कि मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैने सभी को नीचा दिखाया। मुझे लगता कि मैने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया।