कांग्रेस से खफा हुए संजय निरुपम, बोले- एक सीट के लिए भी पार्टी ने नहीं मानी मेरी सिफारिश

By अनुराग गुप्ता | Oct 03, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम अब बागी तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मेरी बात नहीं सुनेगी तो मैं चुनाव प्रचार अभियान में नहीं जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें: पीएमसी पर जवाब दें वित्त मंत्री, बैंक निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो: कांग्रेस

निरुपम ने आगे कहा कि लगता है अब पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है। दरअसल, संजय निरुपम की यह नाराजगी टिकट बंटवारे को लेकर है। उन्होंने पार्टी से 1 विधानसभा सीट को लेकर सिफारिश की थी लेकिन पार्टी द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई। जिसके बाद अब उनके बागी तेवर सुनाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आभूषण और BMW कार के साथ करोड़ों के मालिक हैं आदित्य ठाकरे

निरुपम ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सिर्फ एक नाम की सिफारिश की थी। सुना है कि इसे भी खारिज कर दिया गया है। जैसा कि मैंने पहले पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी दी थी ऐसी स्थिति में मैं चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं बनूंगा और यह मेरा अंतिम निर्णय है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा