मैंने तय किया था ग्वालियर से शुरू हुई कहानी ग्वालियर में ही खत्म करूंगा- कमलनाथ

By दिनेश शुक्ल | Nov 01, 2020

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के प्रचार समापन से पहले ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकारवार्ता कर कहा कि मैंने शुरू दिन से यह तय किया था कि जिस कहानी की शुरुआत ग्वालियर से हुई है, उस कहानी को मै ख़त्म ग्वालियर में ही करूंगा। आज प्रचार समाप्ति के अंतिम दिन में अपने प्रचार अभियान का समापन ग्वालियर से ही करने जा रहा हूं। मुझे इस चुनाव अभियान के दौरान कई बातों की खुशी भी हुई और कई बातों का दुख भी। खुशी इस बात की है कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने और खासकर 28 उपचुनाव वाले क्षेत्र के मतदाताओं ने सच्चाई को पहचाना कि देश भर में 60 उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें से 28 उप चुनाव मध्य प्रदेश में हो रहे हैं, इसमें से 25 उपचुनाव तो सौदेबाजी और बिकाऊ राजनीति के कारण हो रहे हैं। आज तक इतने थोक उपचुनाव प्रदेश में, देश में कभी नहीं हुए।

 

इसे भी पढ़ें: एक भ्रष्टाचारी सरकार को हमने धूल चटाई हैः ज्योतिरादित्य सिंधिया

बाबा साहेब ने प्रावधान किया था कि किसी विधायक-सांसद के निधन पर उपचुनाव होंगे लेकिन ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सौदेबाजी व बिकाऊ राजनीति के कारण उपचुनाव होंगे। ऐसी अनैतिक राजनीति हमारे देश में आएगी, इसे जनता ने पहचाना, इसकी मुझे खुशी है। मैंने इतने वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन में खूब चुनाव लड़े , खूब लड़वाये है, मैंने देखा है कि एक स्थिति होती है जब विरोधी चुनाव हार रहे होते हैं और एक स्थिति होती है जब विरोधी बुरी तरीके से पीट रहे होते हैं।, तब उपयोग किया जाता है पुलिस का, प्रशासन का, पैसे का, शराब का और षड्यंत्रो का, मुझे भी चुनाव प्रचार से रोकने का प्रयास किया गया। मैंने तो मतदाताओं से कई बार कहा कि यह आपको चुनाव में पैसे देंगे, आप पैसे ले लेना क्योंकि यह आपका ही पैसा है, यह सौदेबाजी का पैसा है लेकिन मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखना है, इसका आपको ख्याल रखना है।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार ने बंटाधार करके 2003 के पहले वाला प्रदेश बना दियाः विष्णुदत्त शर्मा

मुझे दुख इस बात का है कि चुनाव का लेवल आज कहां पहुंच गया ? मुझे तो विश्वास था कि शिवराज जी अपने 15 वर्ष और वर्तमान 7 माह का हिसाब देंगे और जनता समझेगी कि 7 माह में इन्होंने ऐसा कौन सा काम किया जो वह अपना निर्णय बदले लेकिन यह तो उल्टा मुझ से ही 15 माह का हिसाब मांग रहे हैं ? मैंने कई बार कहा कि मै अपना हिसाब जनता के सामने लेकर आ जाता हूं,  आप भी हिसाब लेकर आ जाओ लेकिन यह आज तक हिसाब लेकर नहीं आए। भाजपा ध्यान मोड़ने में माहिर है, यह कभी असली मुद्दों पर बात नहीं करती है। यह किसानों के मुआवजे पर बात नहीं करेंगे, किसानों के साथ कैसे न्याय हो उस पर बात नहीं करेंगे, युवाओं के रोजगार पर बात नहीं करेंगे, यह निवेश पर बात नहीं करेंगे लेकिन चुनाव को मुद्दों से भटकाने की बात जरूर करेंगे। यह जान ले कि छोटा सौदा तो छुप जाता है लेकिन बड़ा सौदा कभी नहीं छुपता है। इन्होंने खूब झूठे मुद्दे उठाये। 

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ कोई उद्योग नहीं लाए, ट्रांसफर उद्योग जमकर चलायाः ज्योतिरादित्य सिंधिया

मैंने अशोकनगर की सभा में कभी भी सिंधिया जी को कुत्ता नहीं कहा, पूरी अशोक नगर की जनता और मीडिया इसकी गवाह है। ना मैंने कहा है और ना मैं कभी कहूंगा। अब यदि यह खुद अपने आप के लिए यह शब्द बोल रहे हैं तो उसका मैं कुछ कर नहीं सकता। कभी कहते हैं टाइगर जिंदा है, बाद में टाइगर शर्मिंदा हो जाता है, क्या-क्या नामकरण कर रहे हैं ? किस स्तर पर राजनीति को ले जा रहे हैं ? मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी किसी का अपमान करने के लिए कोई टिप्पणी नहीं की। पूर्व में भी मेरी एक टिप्पणी को लेकर खूब चुनाव को भटकाने का काम किया गया। मैंने किसी का अपमान नहीं किया लेकिन फिर भी मैंने उसके लिए खेद व्यक्त किया। यह मुद्दों पर बात नहीं करेंगे, अपने नजरिए, दृष्टिकोण पर बात नहीं करेंगे। झूठ बोलना, झूठी घोषणा करना, झूठे शिलान्यास करना, नारियल फोड़ना, जनता को मूर्ख बनाना इनका काम है लेकिन जनता गुमराह होने वाली नहीं है। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, भाजपा पहले झूठ बोलती रही लेकिन बाद में विधानसभा में उन्होंने सच्चाई स्वीकारी। हमारी सरकार आएगी तो हर हाल में हम बचे किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ करेंगे, इसके लिए हम वचनबद्ध हैं। मैंने माफ़ियाओ और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया, क्या कोई गलती करी ? हां मैंने एक गलती जरूर की कि मैंने सौदेबाजी की राजनीति नहीं की। मैं भी मुख्यमंत्री था, मुझे तो तीन-चार माह पहले से इस सौदेबाज़ी का पता था, मैं भी सौदेबाजी की राजनीति कर सकता था लेकिन मैं सौदेबाजी की सरकार चलाना नहीं चाहता था। मैं तो जनता के वोट से एक चुनी हुई संवैधानिक सरकार को चलाना चाहता था।

 

इसे भी पढ़ें: गद्दारों के लिए कांग्रेस में कभी कोई स्थान नहीं रहेगा- कमलनाथ

ग्वालियर-चंबल की भूमि वीरों की भूमि है, इस भूमि पर हमें गर्व है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सैनिक इसी भूमि से देश की सीमाओं पर देश की सुरक्षा कर रहे हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश की राजनीति को देशभर में कलंकित किया, राजनीति को बिकाऊ बनाया। मुझे आज मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश के मान सम्मान को सुरक्षित रखेंगे ,विकास का नया नक्शा बनाएंगे। जनता ने शिवराज सिंह को 15 साल आजमाया और मुझे 15 माह आज़माया ,जनता इसका अंतर कर ख़ुद फैसला करेगी। मैं चुनाव आयोग के निर्णय पर कुछ नहीं कहना चाहता हूँ,  जनता ख़ुद 10 तारीख को उसका जवाब देगी। मैंने जनता की आंखों में और उनके चेहरों में सच्चाई को देखा है कि वह क्या चाहते हैं,  यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कई लोगों ने आज तक कांग्रेस छोड़ी होगी, कई लोगों ने बाद में कांग्रेस में प्रवेश भी लिया होगा लेकिन कांग्रेस के इतिहास में इस तरह की गद्दारी, सौदेबाज़ी की व बिकाऊ राजनीति कभी नहीं हुई, जो ऐसी राजनीति से गये हैं, उनके लिए भविष्य में कांग्रेस में कोई स्थान नहीं होगा, उन गद्दारों की वापसी का प्रश्न ही नहीं उठता है। 10 नवंबर के बाद इन गद्दारों को परिणाम के रूप में प्रदेश की जनता ख़ुद जवाब देगी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा